hEALTH
April 9, 2024
Healthy Drinks: ये हैं वजन कम करने के लिए बेस्ट हेल्दी ड्रिंक्स
चलिए जानते हैं गर्मी में वजन कम करने के लिए हेल्दी ड्रिंक्स..
खीरा का पानी
खीरा का पानी सेहत के लिए सबसे बेस्ट माना गया है. इसमें कम कैलरी पाया जाता है जो वजन घटाने में मदद करता है.
01
खीरा का पानी बनाने के लिए उसके छीलके को उतार लें और फिर उसे काट लें और एक बोतल में पानी में डाल लें. इसके ऊपर से काला नमक मिला लें.
नींबू और पुदीना वॉटर
वजन घटाना है तो नींबू और पुदीना को एक बोतल पानी में काट कर डाल लें और उसके ऊपर से काला नमक मिला लें और पूरे दिन पीते रहें.
02
नींबू और पुदीना वॉटर आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखेगा. इसके साथ ही वजन भी कम होगा.
सेब और दालचीनी का पानी
अगर आप वजन घटाने की प्लान बना रहे हैं तो सेब और दालचीनी के पानी का सेवन कर सकते हैं.
03
अंगूर का पानी
हेल्दी और वेट लॉस के लिए बेस्ट ड्रिंक अंगूर का पानी है.
04
मेथी का पानी
हेल्दी और बेस्ट ड्रिंक है मेथी का पानी. इसे पीने से वजन भी कम होता है. साथ ही हेल्थ ही सही रहता है.
05
Read Next
वेट लॉस के लिए अपने डाइट में शामिल करें ये 4 प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ