ये संकेत खोल सकते है आपके बेस्ट फ्रेंड का राज

Author:Saurabh Poddar

11/December/2024

जब कोई व्यक्ति आपसे दोस्ती नहीं रखना चाहता है तो आपको ये संकेत देखने को मिलते हैं.

अगर हर बार आपको ही उनसे बात की शुरुआत करनी पड़ती है तो यह एक संकेत है कि सामने वाला आपसे दोस्ती नहीं रखना चाहता है.

वे आपसे न खुलकर बात करते हैं और साथ ही बातचीत के दौरान काफी रूड भी रहते है.

वे कभी भी आपके लिए स्टैंड नहीं लेते हैं और न ही आपको पब्लिक में बचाने की कोशिश करते हैं.

वे आपसे मिलना भी नहीं चाहते हैं और साथ ही बनाये गए प्लान्स भी कैंसिल कर देते हैं.

वे आपसे तभी बात करते हैं जब उन्हें किसी चीज की जरूरत होती है.

उन्हें आपके पर्सनल लाइफ से कोई मतलब नहीं होता है.

जब भी आपलोग मिलते हैं वे सिर्फ अपनी ही बातें करते हैं.

वे हमेशा आपका मजाक ही उड़ाते रहते हैं.

सोशल मीडिया पर वे आपसे बात तक नहीं करते हैं.