यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है, जानें 12 राशियों का हाल

सप्ताहिक राशिफल 29  से 05 मई 2024

मेष

इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आपको परिश्रम का फल मिलेगा. फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024 

वृषभ

इस सप्ताह करियर में विशेष उन्नति होगी. आपके अच्छे सपंर्क बनेंगे. पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024  

मिथुन

इस सप्ताह करियर में बढ़ियां परफॉर्मेस देंगे. करियर और नौकरी को लेकर नए लक्ष्य तय करेंगे. यह सप्ताह प्रेमीजनों के लिए अनुकूल है.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024  

कर्क

इस सप्ताह विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. आप अपने प्रेम पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024  

सिंह

इस सप्ताह आपके पूर्व में की गई मेहनत रंग लाएगी. पर्सनल लाइफ मे प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024  

कन्या

इस सप्ताह करियर में नये लक्ष्य की प्राप्ति की होगी. रोमांस के लिए समय अनुकूल है. रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा,गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024  

तुला

इस सप्ताह करियर में अच्छी सफलता मिलने की योग है. रोमांस के लिए समय बेहतरिन है. फैमिली लाइफ के जिम्मेदारियों को निभाने समर्थ होंगे.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024  

वृश्चिक

इस सप्ताह मान- यश- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. प्रेमप्रसंग में सफलता मिलेगी. फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024  

धनु

इस सप्ताह फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी. घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024  

मकर

इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में उन्नति होगी. पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024  

कुंभ

इस सप्ताह करियर में इस समय कुछ बदलाव होने वाला है. जॉब में बॉस आपके काम से संतुष्ट होंगे. बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी. प्रोफेशनल को जॉब मिलेगी.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024  

मीन

इस सप्ताह आपसी सम्पर्क में गलतफहमियां दूर होगी.कुछ लोगों का नया रोमांस प्रारंभ हो सकता है.नवविवाहितों के लिए समय अच्छा है.आपसी संबंध में मधुरता बढेगी.

सप्ताहिक राशिफल 29 से 05 मई 2024