शनिदेव की कृपा कब होती है? जानें ये खास संकेत

न्याय के देवता शनि देव को शनिवार का दिन समर्पित है, इस दिन शनि देव की पूजा करने पर तमाम तरह के कष्ट दूर होते हैं.

शनि देव हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि देव के प्रसन्न होने पर सुख-संपत्ति और वैभव मिलता है.

शनिदेव अपने भक्तों को यश, धन, पद और सम्मान का लाभ कराते हैं. वहीं पाप करने वाले व्यक्तियों को शनि देव बहुत कष्ट पहुंचाते हैं.

कुंडली में शनि की स्थिति शुभ हो तो व्यक्ति रंक से राजा बन जाता है, जिस व्यक्ति के पास धन की कमी नहीं रहती है उसपर शनिदेव मेहरबान रहते है.

शनि दोष के कारण व्यक्ति की सेहत हमेशा खराब रहती है. वहीं जब शनि देव की कृपा होती है तो व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है.

शनि की कृपा दृष्टि होने पर अचानक से धन लाभ होता है और कार्यक्षेत्र में लगातार तरक्की होती है. शनि देव ज्ञान और विद्या के कारक ग्रह हैं.

शनि ग्रह मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. तुला राशि में शनि उच्च भाव में होते हैं. मकर और कुंभ में शनि सातवें भाव में होते हैं.