Entertainment
April 10, 2024
Eid 2024: सलमान खान ने अपने फैंस को दी ईदी, बताया- अगली ईद सिकंदर की...
सलमान खान ने आज अपने फैंस को आज ईद की मुबारकबाद दी है.
भाईजान ने अपने चाहने वालों को ईदी देते हुए अपनी नई फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी.
जी हां अगली ईद सलमान खान की होगी. उनकी नई मूवी सिकंदर ईद 2025 में रिलीज होगी.
सलमान खान साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ काम करते नजर आएंगे और फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे.
सलमान खान ने सबसे अनोखे तरीके से अपनी अगली रिलीज सिकंदर की अनाउंसमेंट की.
उन्होंने लिखा, इस ईद 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' को देखो और अगली ईद सिकंदर से आ कर मिलो... आप सभी को ईद मुबारक!
Read Next
Also Read-ऐसा क्या हुआ कि मुनव्वर फारुकी पर भीड़ ने फेंके अंडे