ऐसा क्या हुआ कि मुनव्वर फारुकी पर भीड़ ने फेंके अंडे, गुस्से में आग बबूला हुए कॉमेडियन
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी एक बार फिर सुर्खियों में है.
कॉमेडियन का कथित तौर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनके साथ एक अप्रिय घटना हुई.
दरअसल मोहम्मद अली रोड में उनपर एक रेस्टोरेंट के मालिक ने अंडे फेंके. इस घटना के बाद कॉमेडियन ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आग बबूला हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेस्टोरेंट के मालिक और उनके पांच स्टाफ सदस्यों पर अराजकता पैदा करने और मुनव्वर पर कथित तौर पर अंडे फेंकने का मामला दर्ज किया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आरोपियों ने मुनव्वर को इफ्तार के लिए मीनारा मस्जिद इलाके में अपने रेस्टोरेंट में इनवाइट किया था, लेकिन स्टैंड-अप कॉमेडियन पास दूसरे रेस्टोरेंट में चले गए. जिसके बाद उन्होंने अंडे फेंके.
वायरल हो रहे वीडियो में मुनव्वर गुस्से से आपा खोते दिख रहे हैं. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ा और बाहर लेकर आए.