Life & Style

March 21, 2024

Recipe Tips: तो ऐसे बनती है बंगालियों की पसंदीदा भापा इलिश मछली, आप भी जानें

Recipe Tips: तो ऐसे बनती है बंगालियों की पसंदीदा भापा इलिश मछली, आप भी जानें

भापा इलिश बंगालियों के लिए एक बेहद ही खास रेसिपी है.

भापा इलिश बनाने की जो विधि है वह भी बहुत खास और अलग है.

इलिश या फिर हिल्सा मछली गंगा नदी और समुद्र में पायी जाती है. 

हिल्सा मछली की एक खास बात है कि वह प्रजनन के लिए गंगा नदी में आती है.

भापा इलिश बनाने के लिए केले के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है. 

सरसों, लहसुन, प्याज, अदरक, हरी मिर्च और सरसों के तेल का भी इस्तेमाल किया जाता है.

सभी मसालों को मछली में मिलाकर केले के पत्ते में लपेटकर उसे स्टीम किया जाता है.