Entertainment

March 31, 2024

जूता चुराई की रस्म में रणबीर कपूर ने आलिया की बहन को दिए सिर्फ इतने पैसे, जानकर नहीं होगा यकीन

कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' आखिरकार शुरू हो गया है.

रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी मेहमान बनकर शो में शामिल हए.

इस दौरान रणबीर ने आलिया संग शादी में जूता चुराई रस्म को लेकर बात की.

कपिल ने पूछा, क्या ये सच है कि उन्होंने आलिया की बहन को जूता चुराई रस्म में लाखों रुपए दिए.

इसपर रणबीर ने जवाब दिया, नहीं, ये सच नहीं है. नीतू कपूर ने कहा, उन्हें हमने कुछ कैश दी थी.

रणबीर ने खुलासा किया कि आलिया की बहन ने उनसे लाख रुपए की डिमांड की थी.

रणबीर ने मोलभाव करके उन्हें जूता चुराई रस्म में सिर्फ कुछ हजार रुपए ही दिए.