इस नवरात्रि माता रानी को अर्पित करें ये 9 फूल

Author: Tanvi

04 /October/ 2024

अगर आप इस नवरात्रि माता रानी की पूजा कर रहे हैं तो यहां पर आपको ऐसे फूलों के बारे में बतलाया जा रहा है जो माता रानी को बहुत प्रिय है. 

नवरात्रि के पहले दिन आप मां शैलपुत्री को चमेली का फूल चढ़ा सकते हैं, पीला रंग माता शैलपुत्री का पसंदीदा रंग भी माना जाता है.

नवरात्रि के दूसरे दिन आप मां ब्रह्मचारिणी को सफेद रंग का फूल चढ़ा सकते हैं, इसमें आप सफेद चमेली का फूल भी शामिल कर सकते हैं.

नवरात्रि के तीसरे दिन आप मां चंद्रघंटा को कमल का फूल चढ़ा सकते हैं.

नवरात्रि के चौथे दिन आप माता को गेंदे का फूल समर्पित कर सकते हैं, गेंदे का नारंगी रंग माता को बहुत पसंद आता है. 

नवरात्रि के पांचवे दिन आप माता रानी को गुलाब का फूल चढ़ा सकते हैं.

छठे दिन आप माता रानी को गेंदे या गुलाब का फूल अर्पित कर सकते हैं. 

नवरात्रि के सातवें दिन आप माता रानी को गुड़हल का फूल चढ़ा सकते हैं. यह अगर लाल रंग में हो तो और शुभ माना जाता है. 

नवरात्रि के आठवें दिन आप माता रानी को मोगरे का फूल चढ़ा सकते हैं.    

नवरात्रि के नौवें दिन आप माता रानी को गुलाब का फूल चढ़ा सकते हैं, इसका भी लाल रंग माता को बहुत अधिक प्रिय होता है.