Life & Style
April 1, 2024
MS Dhoni: क्रिकेट के मैदान में ही नहीं, माही ने अपने लाइफस्टाइल से भी जीता है लोगों का दिल
MS Dhoni: कैप्टेन कूल एमएस धोनी सिर्फ ग्राउंड पर ही नहीं बल्कि ग्राउंड के बाहर भी काफी बेहतरीन समय बिताना पसंद करते हैं.
आज इस आर्टिकल में हम आपसे एमएस धोनी के ग्राउंड से बाहर की लाइफस्टाइल शेयर करने जा रह हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं.
एमएस धोनी ने साल 2010 में साक्षी सिंह रावत से शादी की. शादी के करीबन 5 साल बाद उनकी बेटी जीवा सिंह धोनी का जन्म हुआ.
एमएस धोनी के पास उनके कलेक्शन में कई जबरदस्त कार्स और बाइक्स मौजूद है. इनके कलेक्शन में बाइक्स आपको ज्यादा देखने को मिलेंगी.
जानवरों से भी प्यार करते हैं सभी के फेवरेट कैप्टेन एमएस धोनी, उनेक पास कई तरह के कुत्ते और घोड़े मौजूद हैं.
एमएस धोनी को रांची के देवड़ी मंदिर से काफी खास लगाव है. वे आये दिन यहां जाते रहते हैं.
खुद को फिट और एक्टिव रखने के लिए एमएस धोनी जिम में भी पसीना बहाना पसंद करते हैं.
एमएस धोनी को अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड करना काफी ज्यादा पसंद है. वे आये दिन अपनी बेटी के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं.
Also Read:
Parenting Tips : आपकी कौन सी गलतियां बच्चों को बनती है जिद्दी