भारत के किस शहर को कहते हैं सिमेंट सिटी, जानें क्यों पड़ा नाम
भारत के किस शहर को कहते हैं सिमेंट सिटी, जानें क्यों पड़ा नाम
देश में कई ऐसे शहर हैं जिनका अपना कोई उपनाम है. उन शहरों को विशेषताओं की वजह से जाना जाता है.
देश में कई ऐसे शहर हैं जिनका अपना कोई उपनाम है. उन शहरों को विशेषताओं की वजह से जाना जाता है.
मगर क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर में सिमेंट का शहर कहा जाता है. नहीं जानते तो हम अपकी मदद करते हैं.
मगर क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर में सिमेंट का शहर कहा जाता है. नहीं जानते तो हम अपकी मदद करते हैं.
मध्य प्रदेश के सतना को सिमेंट का शहर कहा जाता है. अब सवाल ये है कि ऐसा नाम शहर का क्यों पड़ा.
मध्य प्रदेश के सतना को सिमेंट का शहर कहा जाता है. अब सवाल ये है कि ऐसा नाम शहर का क्यों पड़ा.
सतना में चूने का काफी उत्पादन होता है. ऐसे में यहां 10 से ज्यादा बड़ी सीमेंट की कंपनियां है.
सतना में चूने का काफी उत्पादन होता है. ऐसे में यहां 10 से ज्यादा बड़ी सीमेंट की कंपनियां है.
सतना में ही बिरला का भी सिमेंट फैक्ट्री है. इसके अलावा भी कई फैक्ट्रियां हैं.
सतना में ही बिरला का भी सिमेंट फैक्ट्री है. इसके अलावा भी कई फैक्ट्रियां हैं.
Also Read: मेटल रीसाइक्लिंग करने वाली कंपनी ने दिया 1135% का रिटर्न
Also Read: मेटल रीसाइक्लिंग करने वाली कंपनी ने दिया 1135% का रिटर्न