मेटल रीसाइक्लिंग करने वाली कंपनी ने दिया 1135% का रिटर्न

शेयर मार्केट में तेजी का दौर बरकरार है. साल 2023-24 में निफ्टी ने 28.61% और सेंसेक्स ने 24.85% का बंपर रिटर्न दिया है.

बाजार की तेजी के बीच मेटल रीसाइक्लिंग करने वाली कंपनी Gravita India ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.

Gravita India ने पांच सालों में निवेशकों को 1,135.92 का रिटर्न दिया है. तीन सालों में ये स्टॉक मल्टीबैगर बन गया है.

महीने आखिरी कारोबारी दिन यानी 28 मार्च को स्टॉक 1.05% चढ़कर 1002.95 रुपये पर बंद हुआ था. एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 110.75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.