लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर शनिवार को मतदान होगा.
छठे चरण में 889 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला 11 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे.
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी शनिवार को मतदान होगा.
छठे चरण में शनिवार को ओडिशा की कुछ लोकसभा और विधानसभा सीट के साथ-साथ पश्चिम बंगा
ल की कुछ संसदीय सीट पर भी मतदान होगा.
इस चरण में 11.13 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5,120 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
बचे हुए 57 सीट के लिए अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा और मतगणना चार
जून को होगी.
अब तक 25 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 428 सीट पर मतदान पूरा हो चुका है.
Read Next
Also Read
Apple ने चीन में क्यों सस्ते कर दिये iPhone?