Entertainment
April 2, 2024
Ajay Devgn Birthday: बर्थडे पर काजोल ने पति अजय के लिए लिखा ऐसा पोस्ट, जिसे पढ़कर आपको आ जाएगी हंसी
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का आज 55वां बर्थडे है.
अजय के जन्मदिन पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल ने उन्हें फनी तरीके से विश किया है.
काजोल लिखती है, मैं जानती हूं कि आप अपने बर्थडे को लेकर इतने उत्साहित हैं कि आप केक के बारे में सोचते ही बच्चों की तरह उछल-कूद कर रहे हैं.
एक्ट्रेल ने लिखा, केक के पास ताली बजाते हैं और गोल-गोल घूम रहे होते हैं. मैं आपको बर्थडे विश कर दिन की शुरुआत कर रही हूं.
काजोल ने आखिरी में लिखा, अगर किसी के पास ऐसा करते हुए इनका वीडियो हो. तो उन्हें भेजे.
तनीषा मुखर्जी ने अजय की तसवीर शेयर उन्हें बर्थडे की बधाई दी.
Also Read- जब अजय देवगन को मारने के लिए लोग पड़ गए थे पीछे