Technology

26 May, 2024

Airtel और Jio में किसका Netflix प्लान सबसे सस्ता?

Reliance Jio और Airtel के पास एक ऐसा प्लान है जो आपको फ्री में नेटफ्लिक्स का फायदा देगा.

जियो के 1099 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर रोज 2GB डेटा और प्रतिदिन 100SMS के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

जियो प्लान में Netflix के मोबाइल सब्सक्रिप्शन संग Jio Cinema, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस ऑफर करता है.

एयरटेल का 1499 रुपये वाला प्लान हर दिन 3GB डेटा, डेली 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी बेनिफिट देता है.

एयरटेल प्लान के साथ प्रीपेड यूजर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक के साथ, फ्री हेलोट्यून, 3 महीने के लिए फ्री अपोलो 24/7 मेंबरशिप और फ्री विंक म्यूजिक के बेनिफिट्स मिलते हैं.