Technology

May 26, 2024

12 हजार रुपये में iPhone 15 खरीदने का मौका, ये है डील

Apple के लेटेस्ट iPhone 15 पर शानदार डील है. ऑफर में आप इस फोन को सिर्फ 12 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.

ऐपल के लेटेस्ट लॉन्च आईफोन 15 की कीमत पहले 79900 थी, लेकिन अभी फ्लिपकार्ट पर यह 71999 रुपये में मिल रहा है.

फ्लिपकार्ट के नये ऑफर में आप इसे सिर्फ 12 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. आईफोन खरीदने की चाहत हो तो ये डील बेस्ट हो सकती है.

iPhone 15 पर 53000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है. साथ ही 3000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट है, जिससे एक्सचेंज ऑफ 56000 तक हो जाएगा.

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये की छूट भी है. इस तरह टोटल डिस्काउंट 60000 तक हो सकता है और इसके बाद फाइनल प्राइस सिर्फ 11999 रुपये रह जाता है.

फोन पर 1 साल की और इसकी एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी मिलती है. इस फोन में Apple की 6.1 इंच XDR Retina डिस्प्ले मिलती है.

और बात कैमरा की हो, इस फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP सेकेंडरी कैमरा और फ्रंट में भी 12MP कैमरा मिलता है.