Technology

April 1, 2024

5G Speed के मामले में भारत निकला आगे, जानें

5G को भारत में लगभग सालभर पहले रोलआउट किया गया था.

उस समय मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत की रैकिंग खराब थी.

आज भारत तेज स्पीड 5G नेटवर्क वाले टॉप 15 देशों की लिस्ट में है.

भारत में जियो और एटरटेल हाई स्पीड 5G नेटवर्क ऑफर कर रहे हैं.

Ookla के अनुसार, साल 2023 की चौथी तिमाही में भारत 5G डाउनलोड स्पीड में 14वें स्थान पर रहा.

 इस समय स्पीड लगभग 301.86 Mbps थी, जबकि मीडियन अपलोडिंग स्पीड 18.93 mbps रही है.