सीरिया के अलेप्पो शहर के आसपास सोमवार तड़के इजराइल की ओर से किए गए हवाई हमलों में कई लोग मारे गए.
सीरिया के सरकारी मीडिया ने यह दावा किया है.
सरकारी 'साना' समाचार एजेंसी ने कहा कि अलेप्पो के दक्षिण पूर्वी हिस्से में ये हमले हुए.
हालांकि मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है.
एजेंसी ने कहा कि इस हमले में बड़े स्तर पर जानमाल का नुकसान हुआ है.
इजराइल ने अभी हमले की बात नहीं कबूली है.
Read Next
Read Also : Israel–Hamas War: रफह पर इजराइल के हमले में 45 मरे, नेतान्याहू ने स्वीकार की ‘भयावह गलती’