Sports

April 26, 2024

IPL 2024 : आईपीएल के इतिहास में 26 अप्रैल 2024 का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है.

पंजाब के ‘रन-बांकुरों’ ने टी-20 के इतिहास में सबसे अधिक रन को चेज करके जीतने का रिकाॅर्ड बनाया है. इसमें प्लेयर आॅफ दि मैच Jonny Bairstow की अहम भूमिका है.

Jonny Bairstow ने केकेआर के खिलाफ 48 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और नौ छक्के शामिल हैं.

पंजाब ने केकेआर के खिलाफ दो विकेट गंवाकर 262 रन बनाए, केकेआर ने 261 रन का टारगेट दिया था, जिसे पंजाब ने 18.4 ओवर में ही पूरा कर लिया है.

पंजाब से पहले सबसे अधिक रनचेज का रिकाॅर्ड टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज था, जब 26 मार्च 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज के 258 रन के जवाब में 259 रन बनाकर मैच जीता था.

तीसरे नंबर पर काउंटी क्रिकेट की टीम Middlesex का रिकाॅर्ड है जिसने Surrey के खिलाफ खेलते हुए ओवल में 253 रन का टारगेट चेज किया था. यह रिकाॅर्ड भी 2023 में ही बना था.

चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 2018 में 244 रन के टारगेट को चेज किया था. यह मैच ऑकलैंड के ग्राउंड पर 2018 में खेला गया था.

पांचवें नंबर पर बुल्गारिया की टीम है, जिसने सर्बिया के खिलाफ खेलते हुए 2022 में 243 रन के टारगेट को अचीव किया था. वहीं पीएसएल के एक मैच में भी 2023 में मुल्तान की टीम ने पेशावर की टीम के खिलाफ 243 रन बनाकर मैच जीता था.