दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है.

मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में तेज सतही हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 27 और 28 अप्रैल को लद्दाख, जम्मू कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके अनुसार, 27 से 30 अप्रैल तक पूरे झारखंड में हीट वेव चल सकती है. 

बिहार का अधिकतम पारा 44 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. 30 अप्रैल तक कोई राहत के आसार नहीं हैं. 

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में भीषण गर्मी का सिलसिला अभी जारी रहेगा.

अप्रैल के आखिरी सप्ताह भी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश-आंधी का दौर जारी रहने की संभावना है.