एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत  ने दक्षिण कोरिया को हराया 

Author: Anand Shekhar

12 November 2024

महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे दिन भारत और दक्षिण कोरिया के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा.

इस मैच में भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

मैच से पहले ही पूरा स्टेडियम दर्शकों से भर गया था. मैच शुरू होते ही पूरा स्टेडियम भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा.

संगीता कुमारी और दीपिका ने मिलकर भारत को जीत दिलाई. संगीता ने एक और दीपिका ने दो गोल किए.

हाफ टाइम तक भारत ने दो गोल करके कोरिया पर 2-0 की बढ़त ले ली थी.

हाफ टाइम के बाद दक्षिण कोरिया ने 34वें और 39वें मिनट में गोल करके मैच को रोमांचक बना दिया.

लेकिन 56वें ​​मिनट में दीपिका ने पेनल्टी स्ट्रोक पर विजयी गोल करके भारत को जीत दिला दी.

इससे पहले भारत ने सोमवार को मलेशिया को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी.