भारतीय टी20 टीम के द. अफ्रीका दौरे की BCCI ने शेयर की तस्वीरें
Author: Anant N Shukla
12/November/2024
अर्शदीप और रमनदीप: तेज गेंदबाजी का दारोमदार दोनों पर ही है
कप्तान सूर्य दोनों मैचों में नहीं चल पाए हैं, तीसरे मैच में उनका बल्ला खामोश नहीं रहेगा
वरुण चक्रवर्ती दूसरे टी20 मैच के हीरो, शायद अपना सीक्रेट शेयर कर रहे हैं
हार्दिक अपने स्टाइल को लेकर दूर से ही पहचान में आ जाते हैं
तिलक वर्मा: पहले मैच में ताबड़तोड़ 33 रन बनाए थे, तीसरे में भी वैसी ही उम्मीद है
संजू सैमसन का कल जन्मदिन था और लगता है अक्षर ने कुछ ज्यादा बड़ी डिमांड रख दी है
वेरी वेरी स्पेशल कोच लक्ष्मण भी लाजवाब नजर आए आंखों में चश्मा, कानों में हेडफोन