स्किन एक्सपर्ट से जानिए कील मुंहासे हटाने के घरेलू उपाय

Health

9th April, 2024

चेहरे पर कील और मुंहासे से परेशान हैं तो स्किन केयर से जानें हटाने के घरेलू उपाय.

नीम और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट

अगर आप भी गर्मी में कील और मुंहासे से परेशान हैं तो नीम के पत्ता और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं.

इसके लिए पहले नीम के पत्तों को सूखा लें और उसका पाउडर बना लें. फिर उसमें मुल्तानी मिट्टी में मिला लें और अपने चेहरे पर लगाएं.

लौंग का पाउडर

ऑयली स्किन पर मुंहासा है तो रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लौंग के पाउडर का पेस्ट लगाएं.

अगर किसी को लौंग के पेस्ट से जलन होता है तो उसमें मुल्तानी मिट्टी मिला लें और फिर पिंपल्स वाली जगह लगाएं.

नारियल पानी और मुल्तानी मिट्टी

मुंहासे को जड़ से हटाना है तो नारियल के पानी में मुल्तानी मिट्टी मिला लें और इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं.

बता दें नहाने के 10 मिनट पहले आप नारियल के पानी में मुल्तानी मिट्टी मिलकार अपने चेहरे पर लगाएं.