Hero Mavrick 440 की बात ही अलग

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल मैवरिक 440 को लॉन्च किया है. 

यह सब-500 सीसी सेगमेंट की क्रूजर और क्लासिक बाइक्स के बीच का उत्पाद है.

इसे हीरो और हार्ले-डेविडसन ने 440 प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है.

दोनों कंपनियों की साझेदारी में हार्ले-डेविडसन एक्स 440 के बाद दूसरी बाइक है. 

इस हीरो बाइक में 440सीसी एयर ऑयल-कूल्ड 2-वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है.

इसमें आगे की तरफ 43 मिलीमीटर टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन दिए गए हैं.

पीछे की तरफ ट्विन शॉर्क एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगे हैं. 

इस बाइक में फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. 

इसमें डिस्टेंस-टू-एम्प्टी और रियल टाइम माइलेज की जानकारी भी डिस्प्ले होती है. 

इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन के लिए ई-सिम बेस्ड कनेक्टिविटी भी मिलती है.

इसकी कीमत 1.99 लाख से 2.24 लाख रुपये तक जाती है.