Hyundai Creta  और Hyundai Venue  का घट गया इंतजार

हुंडई ने अपने पॉपुलर मॉडल क्रेटा और वैन्यू की वेटिंग पीरियड जारी किया है.

हुंडई क्रेटा पॉपुलर कार सात वेरिएंट में आती है.

Caption

हुंडई क्रेटा के ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसक्स टेक और एसएक्स (ओ) वेरिएंट है.

एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है.

हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की वेटिंग पीरियड 8 से 16 हफ्ते है.

हुंडई क्रेटा डीजल वेरिएंट की वेटिंग पीरियड 20 से 26 हफ्ते है.

वहीं, हुंडई की दूसरी कार वेन्यू पेट्रोल ईएमटी वेरिएंट की वेटिंग पीरियड 12 हफ्ते है.

हुंडई वेन्यू के डीजल वेरिएंट की वेटिंग पीरियड 10 हफ्ते और पेट्रोल की 6 हफ्ते हैं.