राजस्थान में हीटवेव का कहर जारी है.

हीटवेव से कथित तौर पर लू लगने से 8 लोगों की मौत हो गई.

मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

मौसम विभाग ने अनेक जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी यानी ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.

राजस्थान के फलौदी में अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री, फतेहपुर में 47.6 डिग्री जबकि जैसलमेर में 47.5 डिग्री और जोधपुर में 47.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया.

विभाग के अनुसार राजस्थान के अन्य इलाकों में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

संभवत: लू लगने के कारण लोगों की मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वास्तविक कारण का पता चल सकेगा.