गणेश चतुर्थी पर राजधानी रांची में बने भव्य पंडाल, आप भी करें दर्शन

Author: Shaurya Punj

7  September/2024

गजराज पूजा समिति ओटीसी ग्राउंड हेहल में भव्य पडाल बनाया गया है. मल्टीकलर के इस पंडाल में शिवलिंग भी बनाया गया है.

पिस्का मोड स्थित मां भवानी पूजा पंडाल को पीले और लाल रंग से बनाया गया है. जल्द ही पंडाल का पट खोला जाएगा.

जयपाल सिंह स्टेडियम के पास गजराज पूजा महासमिति द्वारा काल्पनिक पंडाल का प्रारूप तैयार किया गया है.

हेहल पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित पंडाल के द्वार के ऊपर शिवलिंग स्थापित किया गया है. पंडाल को पीले रंग से बनाया गया है और इसे सूप से भी सजाया गया है.

मेन रोड फिरायालाल चौक के पास तैयार किए गए काल्पनिक पंडाल को लाल और सुनहरे रंग से तैयार किया गया है.

गणेश चतुर्थी पर कई पंडाल के पट अभी तक नहीं खोले गए हैं. जल्द ही पट खोले जाएंगे और मूर्ति का भी अनावरण होगा.

गणेश चतुर्थी पर कई जगहों पर लाइटिंग भी की गई है.