Flood News: दरभंगा में बाढ़ से हालात बिगड़े, सीएम नीतीश कुमार पहुंचे कुशेश्वरस्थान, मोटर बोट से किया सर्वे

Prabhat khabar Digital

बिहार के दरभंगा जिले के करीब 12 प्रखंड बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. कई लोग अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर चले गए हैं.

Flood news | Facebook

मोटर बोट सर्वे के लिए सीएम नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे, इस दौरान कई आला अधिकारी भी साथ रहे.

नीतीश कुमार के साथ मंत्री संजय झा | Facebook

नीतीश कुमार लगातार बिहार में बाढ़ग्रस्त इलाकों का सर्वेक्षण कार्य कर रहे हैं. बिहार के करीब 14 जिले बाढ़ से प्रभावित है.

बोट सर्वे करते हुए नीतीश कुमार | Facebook

सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर पिछले कई दिनों से काम चल रहा था. सोमवार को उसे अंतिम टच दिया गया. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए.

सर्वे के दौरान आला अधिकारी | Facebook

बिहार में बाढ़ की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इस वजह से लोग पलायन करने को भी मजबूर हो गए हैं.

बिहार में बाढ़ से हालात खराब | Facebook

जानकारी के अनुसार दरभंगा में अगस्त माह में 296.67 एमएम बारिश हुई. सामान्य वर्षापात 285.10 एमएम होना चाहिए था. सामान्य से 11.57 एमएम अधिक बारिश रिकार्ड की गई है.

अधिकारियों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार | Facebook

बिहार के स्कूलों में सात दिन तक बच्चा नहीं आया तो बुलाने जाएंगे मास्टरजी, विभाग का फरमान

बिहार में बाढ़ | Facebook