Life & Style

April 7, 2024

अगर गर्मियों में बार बार फेस वॉश करने की है आदत तो हो सकता है नुकसान, जानें ये स्किन केयर टिप्स

गर्मियों में कई लोगों को बार बार अपने चेहरे को साफ करने की आदत होती है, लेकिन क्या आप को पता है ऐसा करना आप की स्किन हेल्थ के लिए बुरा हो सकता है.

ऐसे में गर्मियों में अपने चेहरे की केयर कैसे करनी है, उसके लिए ये है कुछ आसान टिप्स.

2 बार से ज्यादा न करें फेस वॉश कई लोग दिन में चेहरे को 7 से 8 बार या उससे भी ज्यादा बार फेस वॉश से धोते हैं, ऐसा करने से आप के स्किन का टेक्सचर खराब हो सकता है. इसलिए दिन में 2 बार से ज्यादा फेस वॉश न करें.

गर्म पानी से न धोएं चेहरा कई लोग ये सलाह देते हैं कि गर्म पानी से चेहरा धोना चाहिए लेकिन अगर पानी अधिक गर्म हो तो इससे आप के चेहरे का मॉइश्चर खत्म हो सकता है और आप की त्वचा रूखी भी हो जाती है.

मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करें कई लोग अपने मेकअप को हटाने के लिए कई बार फेसवॉश करते हैं, ऐसे में ऐसा न कर के एक मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें.

फेस वॉश के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं अपने चेहरे को फेस वॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें, वरना आप की स्किन हाइड्रेशन को लॉक नहीं कर पाएगी.