क्या होता है ETF, पैसे बनाने के लिए म्यूचुअल फंड से है अच्छा!

चाहे आप नौकरी करते हो या बिजनेस, मगर एक बात तय है कि कमाने के साथ बचाना भी जरूरी है.

पैसे बचाने के साथ उसे सही जगह पर विवेश करके आप अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

हाल के दिनों में पारंपरिक बैंक निवेश से अलग, लोग जमकर म्यूचुअल फंड के साथ ETF में निवेश कर रहे हैं.

ETF म्यूचुअल फंड और स्टॉक का मिलाजुला रुप है. इसके एक निश्चित पोर्टफोलियो के लिए डिजाइन किया जा है.

इसमें निवेश करने पर कोई न्यूनतम लॉकइन अवधि नहीं होती है. आप किसी भी दिन पैसा डाल और निकाल सकते हैं.

हालांकि, ETF में निवेश भी बाजार जोखिम के अधीन है. निवेश से पहले एक्सपर्ट की मदद लें.