FD या SIP में क्या है बेहतर, यहां जानें

आज के वक्त में हर किसी की चाह होती है कि वो अपने जमा राशि पर ज्यादा रिटर्न पाये.

ऐसे में लोग सबसे पहले फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में सोचते हैं.

SIP में निवेश करने पर ब्याज ज्यादा मिलता है. मगर, रिटर्न बाजार जोखिम के अंतर्गत है. जो कम ज्यादा हो सकता है.

वर्तमान में एफडी पर 8% का औसत ब्याज मिल रहा है. इसमें तय समय के लिए राशि जमा रहती है.

पैसा तय वक्त से पहले निकालने पर पेनल्टी लगता है.

SIP में फ्लेक्सिबिलिटी ज्यादा है. इसपर औसत ब्याज 12% का मिल रहा है.

इसमें जरुरत पर कभी भी पैसा निकाल सकते हैं. साथ ही, निवेश को Pause भी कर सकते हैं.