रोजाना एक इलायची खाने के फायदे कर देंगे आपको हैरान 

Author: Sweta Vaidya 

 1/March/2025

इलायची एक मसाला है जो खाने में सुगंध और स्वाद बढ़ाता है. 

हर रोज इलायची खाने से सेहत को कई फायदे होते हैं. 

इलायची का सेवन मुंह की दुर्गंध को दूर करता है.  

इलायची के सेवन से नींद अच्छी आती है और मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है.    

इलायची में मिलने वाले पोषक तत्व ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है.   

इलायची में पाए जाने वाले पोषक तत्व हार्ट को भी हेल्दी रखने में मदद करते हैं.

हर रोज एक इलायची खाने से आपका डाइजेशन बेहतर रहता है.