कहीं आपकी किडनी तो नहीं हो रही है खराब? इन संकेतों से लगाएं पता
Author:Saurabh Poddar
14 September/2024
किडनी हमारे शरीर का एक काफी महत्वपूर्ण अंग है. यह हमारे शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है.
जब हमारी किडनी खराब हो जाती है तो ऐसे में हमारा शरीर अंदर से पूरी तरह टॉक्सिन्स से भर जाता है.
आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपकी किडनी खराब होने लगी है.
अगर आपको बार-बार थकान होने लगती है तो यह किडनी खराब होने के संकेत हैं.
अगर आप रात को सही तरीके से सो नहीं पाते हैं तो यह भी किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं.
अगर आपको खुजली की समस्या रहती है तो यह भी किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं.
अगर आपको रात को बार-बार बाथरूम जाना पड़ रहा है तो ऐसे में यह भी किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं.
अगर आपके यूरिन में झाग काफी ज्यादा आने लगा है तो ऐसे में यह भी एक गंभीर निशानी हो सकती है.
जब आपकी किडनी खराब होती है तो ऐसे में आपकी आंखे भी पफी या फिर सूजी हुई दिखाई देने लगती है.
किडनी खराब होने पर टखनों में भी सूजन होने लगती है.
Also Read
क्या है बादाम खाने का सही तरीका? यहां पाएं जवाब
Also Read
क्या है बादाम खाने का सही तरीका? यहां पाएं जवाब
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें