डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश करने वाले बंदूकधारी ने कार्यक्रम से पहले ड्रोन उड़ाया था.

Author: Amitabh Kumar

21 July/2024

पेनसिल्वेनिया रैली स्थल के आसपास ड्रोन उड़ाया गया, ताकि कार्यक्रम से पहले जगह का जायजा लिया जा सके.

एफबीआई ने ड्रोन बरामद कर लिया है.

एफबीआई थॉमस मैथ्यू क्रुक्स द्वारा की गई गोलीबारी के मामले की जांच को लीड कर रही है.

क्रुक्स ने ‘बटलर फार्म शो’ के मैदान के पास स्थित एक इमारत की छत से कई गोलियां चलाईं.

उस वक्त ट्रंप भाषण दे रहे थे.

इसके बाद ‘सीक्रेट सर्विस’ के स्नाइपर की गोली लगने से क्रुक्स की मौत हो गई.