राशन कार्ड के रंगों का मतलब...जानते हैं आप?

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे पहचान पत्र के रूप में तो इस्तेमाल करने के साथ ही से आम नागरिकों को उचित दाम में राशन भी मिलता है. 

दरअसल, राशन कार्ड चार रंग का होता है. इसमें नीला, पीला, गुलाबी और सफेद शामिल है.

हरे और पीले रंग वाला राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को मिलता है. कई राज्यों में इसका रंग नीला भी होता है. 

गुलाबी रंग का राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है, जिनकी सालाना आय गरीबी रेखा की सीमा से ज्यादा नीचे होती है. इस कार्ड के जरिये सब्सिडी पर अनाज मिलता है.

सफेद रंग का राशन कार्ड उन लोगों को जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से समृद्ध होते हैं. इस कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र या फिर एड्रेस प्रूफ के रूप में किया जाता है.