SSY : मात्र 35 रुपये जमा करने पर बिटिया को मिलेगा 5 लाख, जानें कैसे

आज के जमाने में घर की बिटिया बोझ नहीं है.आप जरा गौर करके सोचेंगे, तो आपको आपकी समस्या का समाधान मिल जाएगा. 

सरकार ने बेटियों को पढ़ाने-लिखाने और शादी-ब्याह के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) चला रखी है. 

इसके तहत एक खाता खोलने के बाद खाते में लड़की की उम्र 18 या 21 साल पूरा होने तक पैसा जमा कराया जाता है.

एक व्यक्ति बेटी की उम्र 18 साल पूरा होने के बाद उसकी पढ़ाई के लिए पूरी जमा राशि का 50 फीसदी निकाल सकता है.

बेटी के 21 साल पूरा होने के बाद वह शादी के लिए पूरी जमा राशि वापस ले लेगी. 

इस योजना में रोजाना 35 रुपये के हिसाब से भी पैसा जमा करने पर बेटी के 21 साल तक की आयु तक आप 5 लाख रुपये पा सकते हैं.

इस योजना के तहत बेटी का बैंक खाता किसी भी बैंक या डाकघर में बेटी के पिता द्वारा खोला जाता है.

इस योजना के तहत खाते को खोलने के लिए न्यूनतम राशि 250 रुपये निर्धारित की गई है. 

इस खाते में हर महीने 250 से 5,000 रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं. इसकी अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये निर्धारित की गई है.