Entertainment

May 25, 2024

भोजपुरी एक्ट्रेस Rinku Ghosh इस सीरियल से बटोर रही सुर्खियां, जानिए कहां देख सकते हैं ये शो

भोजपुरी सिनेमा की जानी-पहचानी एक्ट्रेस रिंकू घोष इन दिनों अपने नये सीरियल को लेकर चर्चा में है.

रिंकू घोष अब सीरियल ‘अनोखा बंधन’ में नजर आ रही है. इसमें वो एक सास की भूमिका में दिख रही है.

रिंकू ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को जानकारी दी. ये सीरियल आप सोमवार से शनिवार को शाम 7:00 बजे से दंगल पर देख सकते हैं.

रिंकू, मनोज तिवारी की फिल्म ‘दरोगा बाबू आई लव यू ‘में काम करके काफी पॉपुलर हुई थी.

उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में रवि किशन, पवन सिंह और निरहुआ जैसे फेमस सितारों के साथ भी काम किया है.

जब उनका करियर आसमानों को छू रहा था तो एक्टिंग छोड़कर उन्होंने शादी कर ली और विदेश जाकर सेटल हो गई.