Entertainment

May 23, 2024

Alia Bhatt के 'घर मोरे परदेसिया' की अकादमी ने की तारीफ, एक्ट्रेस ने ऐसे जताया आभार

आलिया भट्ट इस समय बॉलुवीड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

आलिया भट्ट की फिल्म कंलक को द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज से स्पेशल मान्यता मिली.

अकादमी ने फिल्म के पॉपुलर गाने 'घर मोरे परदेसिया' को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया.

आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर द एकेडमी की पोस्ट को शेयर कर हार्ट वाला इमोजी बनाया.

'घर मोरे परदेसिया' गाना 'कलंक' फिल्म से है और इसे वैशाली म्हाडे के साथ श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है.

हाल ही में आलिया ने मेट गाला में भारतीय डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई एक खूबसूरत साड़ी पहनी थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया फिल्म जिगरा में दिखेंगी.