Entertainment

May 26, 2024

44 साल की रानी चटर्जी की इस अदा से बच नहीं पाएंगे, चेहरे से नहीं हट रहीं लोगों की निगाहें

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कई सारी भोजपुरी फिल्में की है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है.  

रानी की तसवीरों का फैंस बेताबी से इंतजार करते हैं. हर फोटो पर उनके चाहने वाले फिदा हो जाते हैं.

रानी अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती है. इंस्टाग्राम पर वो इसकी झलक फैंस को दिखाती रहती है.

देखें उनका खूबसूरत अंदाज

रानी का असली नाम सबीहा शेख है और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल कर रानी चटर्जी रख लिया.

एक्ट्रेस ने फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला से डेब्यू किया था. मूवी में उनके अपोजिट मनोज तिवारी भी थे.

उन्होंने 'मर्दानी', 'घरवाली बाहरवाली', 'बेटी हमारी अनमोल', 'नागिन', 'देवरा बड़ा सतावेला' जैसी फिल्मों में काम किया है.