रंगों और खुशबू से भरे अपने गार्डन, लगाएं ये खूबसूरत फूल 

Author: Priya Gupta 

07/march/2025

अगर अपने गार्डन को और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं?

तो, सही फूलों को जरूर अपने गार्डन में लगाएं. फूल न केवल गार्डन को रंगों से भरती हैं, बल्कि आपके माहौल को भी ताजगी से भर देती है.

गुलाब का फूल बहुत से रंगों के होते है जैसे लाल ,गुलाबी, नारंगी सफ़ेद और पीला जो आपके गार्डन को बहुत अच्छा लुक देता हैं.

गुलाब 

ये फूल शुभ का प्रतीक माने जाते हैं और पूजा के दौरान भी इस्तेमाल किया जाता है.

गेंदा का फूल  

सूरजमुखी के फूल बड़े और चमकदार होते है जो आपके गार्डन को काफी अच्छा लुक देते है.

सूरजमुखी का फूल 

गुड़हल के फूल, गार्डन में लगाना बहुत शुभ माना जाता है जो कई पूजा पाठ में भी काम आता है.

गुड़हल का फूल 

चमेली का पौधा थोड़ी धूप में अच्छे से बढ़ता है और इसे नियमित पानी की आवश्यकता होती है.

चमेली का फूल