अपने टमी फैट को छुपाते हुए चाहिए एक खूबसूरत एथनिक लुक, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन आउटफिट आइडियाज
गर्मियों में कई सारी ऑफिस या कॉलेज गोइंग महिलाएं एथनिक लुक्स को पसंद करती हैं.
ऐसे में अगर आप की बॉडी थोड़ी सी हेवी है या अगर आप को बेली फैट की समस्या है, तो ये है आप के लिए कुछ बेहतरीन एथनिक आउटफिट्स.
ओर्गेंजा कुर्तीओर्गेंजा एक ऐसा फैब्रिक है हो आप के फिगर को एक टोन्ड लुक देता है और साथ ही आप को गर्मियों में कंफर्टेबल भी रखता है.
अनारकली कुर्तीअनारकली कुर्तियां आप को एक खूबसूरत लुक के साथ काफी ज्यादा कंफर्ट देती हैं. ऐसी कुर्तियों में आप का बेली फैट भी अच्छी तरह से छुप जाता है.
कॉटन कुर्ती सेटकॉटन की स्ट्रेट पैंट के साथ कुर्ती सेट इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ये आउटफिट आप के लिए गर्मियों में बिल्कुल परफेक्ट है.
शॉर्ट कुर्तीशॉर्ट कुर्ती और जींस इस समय काफी ट्रेंड में है. ये कॉलेज गोइंग लड़कियों के बीच काफी मशहूर है और इसमें आपकी बॉडी काफी हद तक टोन्ड नजर आती है.