Bajaj Pulsar NS125

हीरो एक्सट्रीम को उड़ाने आ रही Bajaj Pulsar NS125

Bajaj Pulsar NS125

बजाज ऑटो अपनी नई बाइक पल्सर एनएस125 को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है.

Bajaj Pulsar NS125

इस अपडेटेड बाइक को साल 2024 के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है. 

Bajaj Pulsar NS125

इसका लुक काफी एग्रेसिव है और इसमें स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन दिया गया है.

Bajaj Pulsar NS125

इस नई बाइक में री-डिजाइन किए गए हेडलैंप, टैंक एक्सटेंशन और 2-पीस स्टेप्ड सीट के साथ एक पतली टेल सेक्शन मिलने की उम्मीद है.

Bajaj Pulsar NS125

टेस्ट बाइक अंडरबेली एग्जॉस्ट और रियर टायर हगर से भी लैस है.

Bajaj Pulsar NS125

पल्सर एनएस125 में पहले की तरह ही 124.45 सीसी एयर-कूल्ड इंजन दिए जाने की उम्मीद है. 

Bajaj Pulsar NS125

यह यूनिट 12 बीएचपी की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. 

Bajaj Pulsar NS125

इस इंजन को  5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Bajaj Pulsar NS125

पल्सर एनएस125 बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलेगी. 

Bajaj Pulsar NS125

इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.