Entertainment

Entertainment

Anupama से कटा इस शख्स का पत्ता, नहीं आएगी सीरियल में नजर

अनुपमा सीरियल टीआरपी लिस्ट में हमेशा नंबर एक पर रहता है.

सीरियल में बरखा कपाड़िया का रोल अश्लेषा सावंत निभाती है.

अनुपमा में अश्लेषा अब नजर नहीं आएगी.

ईटाइम्स को अश्लेषा ने बताया, उनका ट्रैक खत्म हो गया है.

अश्लेषा ने कहा, अब वो नये प्रोजेक्ट्स की तलाश में है.

अश्लेषा, अनुपमा और अनुज की भाभी का रोल शो में प्ले करती थी.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और पूरा परिवार अमेरिका चला गया है.