Storm in US South: अमेरिका के दक्षिण और उत्तर पूर्व इलाके में जबरदस्त तूफान की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तूफान और भारी बारिश के कारण करीब दस लाख लोगों के घरों में अंधेरा छा गया.
अमेरिका के इन राज्यों में भारी हिमपात और ओले गिरने के आसार
राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक, शक्तिशाली तूफान पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है. दक्षिण-पूर्वी मिशिगन पूर्व से लेकर न्यूयॉर्क राज्य तक भारी हिमपात और ओले गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं, मध्य न्यूयॉर्क और दक्षिणी न्यू इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में शनिवार दोपहर तक एक फुट से अधिक बर्फ गिरने की बात कही गई है.
तूफान से 9 की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंटुकी (Kentucky) के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि दो बवंडर शुक्रवार को उनके राज्य के पश्चिमी हिस्से में आए. सोशल मीडिया पर गवर्नर ने कहा कि खराब मौसम की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई. एंडी बेशियर ने कहा कि बवंडर के अलावा, केंटकी में गरज के साथ 80 मील प्रति घंटे की हवाएं चल रही हैं, जो सड़क से ट्रैक्टर ट्रेलरों को उड़ा सकती हैं. वहीं, अलबामा के गवर्नर के इवे ने सोशल मीडिया पर कहा कि उनके राज्य में तूफान में तीन लोगों की मौत हो गई. हालांकि, उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया. जबकि, स्कॉट काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, अर्कांसस में बाढ़ के पानी से भरी सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान नदी में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिसिसिपी में गवर्नर टेट रीव्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा कि रात भर तेज हवाएं चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, उन्होंने अधिक विवरण नहीं दिया.
दक्षिणी अमेरिका में अक्सर आते हैं हिंसक तूफान
सामने आ रही जानकारी के अनुसार, तूफान से प्रभावित राज्यों में 1.4 मिलियन से अधिक घरों और उद्योगों में बिजली नहीं थी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सर्दियों के महीनों में दक्षिणी अमेरिका में अक्सर हिंसक तूफान आते हैं, क्योंकि मैक्सिको की खाड़ी से गर्म, नम हवा ऊपर आती है और ठंडी हवा से टकराती है.