Pakistan Suicide Bombing: पाकिस्तान में एक बार फिर से आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में नौ पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है. वहीं, हमले में एक दर्जन से ज्यादा के घायल होने की खबर है. पाकिस्तान पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक बाइक को एक पुलिस ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद ब्लास्ट में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
ड्यूटी से लौट रहे थे ब्लूचिस्तान पुलिस के जवान
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता महमूद खान नोतिजाई ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 160 किलोमीटर पूर्व में स्थित शहर सिब्बी में हुआ. वहीं, पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह पता लगा है कि यह एक आत्मघाती हमला था, लेकिन अभी जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लूचिस्तान पुलिस के जवान जब ड्यूटी से लौट रहे थे, उसी दौरान यह धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि इसके असर से पुलिस के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी पलट गई. इस धमाके में अब तक तेरह पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात सामने आ रही हैं.
जनवरी में भी हुआ था आत्मघाती हमला
बताते चलें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई आतंकी हमले हुए हैं. इसी वर्ष जनवरी महीने में पाकिस्तान के पेशावर में हुए एक आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. यह हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिसकर्मी एक मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे. उसी दौरान पुलिस के भेष में आए एक आतंकी ने खुद को बम विस्फोट से उड़ा लिया था. यह धमाका इतना तेज था कि मस्जिद की छत भी गिर गई थी, जिसके चलते मरने वालों का आंकड़ा बहुत ज्यादा हो गया था.
कराची में भी हुआ था हमला
वहीं, इससे पहले फरवरी महीने में ही कराची पुलिस मुख्यालय पर आतंकवादी हमला हुआ था. टीटीपी ने ही इस हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में हथियारबंद आतंकियों ने पुलिस मुख्यालय पर हमलाकर तीन लोगों की हत्या कर दी थी. साथ ही इस हमले में दस लोग घायल हुए थे. बाद में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों को मार गिराया था. बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना के बीच सीजफायर टूट चुका है. इसी के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमलों की लहर सी आ गई है. बड़ी बात यह है कि अधिकतर आतंकी हमलों में पाकिस्तान पुलिस के जवानों को निशाना बनाया गया है.