Joe Biden Health: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है. व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने बड़ा खुलासा किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. केविन ओ'कॉनर ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन के सीने से हटाए गये घाव में कैंसर का 'बेसल सेल' था. आगे उन्होंने कहा कि बायोप्सी ने पुष्टि की कि छोटा घाव बेसल सेल कार्सिनोमा था. सभी कैंसर कोशिकाओं को हटाने का काम सफलतापूर्वक कर लिया गया है. अब उन्हें किसी इलाज की जरूरत नहीं है.
व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. केविन ओ'कॉनर ने बताया कि घाव में बेसल सेल, मेलेनोमा या स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा जैसे कुछ गंभीर त्वचा कैंसर की तरह 'फैलने' वाले या मेटास्टेसाइज की तरह नहीं होते हैं. हालांकि, बेसल सेल में आकार में बढ़ने की क्षमता मौजूद होती है जिसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है. यही वजह है कि उन्हें सर्जरी के जरिए हटाने की जरूरत पड़ती है, वरना इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं. ओ'कॉनर ने कहा कि बायोप्सी की जगह अच्छी तरह से ठीक हो चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन अपनी व्यापक स्वास्थ्य सेवा के हिस्से के रूप में त्वचा संबंधी बातों का खास ध्यान रखेंगे.
अब कैसे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
खबरों की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 16 फरवरी को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में राष्ट्रपति के रूप में दूसरी स्वास्थ्य जांच करायी थी. इसके बाद मीडिया में इस तरह की खबरें थीं कि वह दूसरे कार्यकाल के लिए रेस में उतरने का मन बना रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बाइडन 80 साल के हैं और अमेरिका के सबसे अधिक उम्रदराज राष्ट्रपति के रूप में उनकी पहचान है. ओ'कॉनर ने बाइडन की मेडिकल जांच के बाद कहा था कि वह अपने काम कर सकते हैं, इसके लिए वे फिट हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति बनने से पहले भी बाइडन कई बार त्वचा कैंसर की सर्जरी करा चुके हैं.