Pakistan: गिरफ्तारी के संकट के बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा है कि वो किसी ने नहीं डरते, किसी के सामने वो नहीं झुकेंगे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर भी निशाना साधा है. इमरान ने पीएम शहबाज शरीफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किस तरह जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रहे है. इमरान खान ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट भी किया है.
किसी के सामने झुकेंगे नहीं-इमरान: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. इस संकट के बीच आज यानी रविवार को उन्होंने लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि वो किसी के सामने नहीं झुकेंगे. पाकिस्तान की जनता मेरे साथ है. गौरतलब है कि इमरान को गिरफ्तार करने पुलिस उनके आवास गई थी, लेकिन इमरान खान अपने कमरे में नहीं थे.
सरकरा पर ट्वीट कर साधा निशाना: इससे पहले इमरान खान ने एक ट्वीट कर शाहबाज सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि किसी देश का भविष्य क्या हो सकता है जब उस पर शासकों के रूप में बदमाशों को थोपा जाता है? एसएस को एनएबी द्वारा 8 अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग और एफआईए द्वारा 16 अरब रुपये के अन्य भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराया जाने वाला था, जब उन्हें जनरल बाजवा द्वारा बचाया गया, जो एनएबी मामलों की सुनवाई को टालते रहे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. तोशाखाना मामले में पुलिस उनके घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. हालांकि इमरान अपने कमरे में नहीं मिले. गिरफ्तारी से पहले वो अपने घर से गायब हो गए थे. उधर, उनके घर के बाहर पीटीआई समर्थक भारी संख्या में मौजूद हैं. पुलिस के साथ उनकी झड़पें भी हो रही है. समर्थकों का कहना है कि किसी कीमत पर अपने नेता को वे गिरफ्तार नहीं होने देंगे.
फवाद चौधरी ने दी चेतावनी: वहीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इस्लाम के नेता फवाद चौधरी का कहना है कि अगर पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करती है तो देश की हालत और बिगड़ेगी. उन्होंने कहा की इमरान की गिरफ्तारी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने इमरान पर कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की सरकार पर जमकर हमला किया है. फवाद चौधरी ने कहा कि मैं इस अक्षम और पाकिस्तान विरोधी सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि पाकिस्तान को और संकट में न डालें और समझदारी से काम लें.