Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कहीं से भी कम नहीं हो रही है. तोशाखाना मामले में पुलिस उनके घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन इमरान अपने कमरे में नहीं मिले. गिरफ्तारी से पहले वो अपने घर से गायब मिले. वहीं, उनके घर के बाहर पीटीआई समर्थक भारी संख्या में मौजूद हैं. पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हो रही है. समर्थकों का कहना है कि किसी कीमत पर अपने नेता को वे गिरफ्तार नहीं होने देंगे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने बीते 28 फरवरी को संघीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिसको लेकर आज पुलिस इमरान के आवास उनकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. गौरतलब है कि इमरान को 28 फरवरी को चार अलग-अलग मामलों में पेश होना था. लेकिन वो तोशखाना मामले में सुनवाई के दौरान नहीं पहुंचे. अब इसी मामले को लेकर उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
फवाद चौधरी ने दी चेतावनी: इधर, पाकिस्तान तहरीक ए इस्लाम के नेता फवाद चौधरी ने कहा कि अगर पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करती है तो देश की हालत और बिगड़ेगी. उन्होंने कहा की इमरान की गिरफ्तारी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने इमरान पर कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की सरकार पर निशाना साधा है. फवाद चौधरी ने कहा कि मैं इस अक्षम और पाकिस्तान विरोधी सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि पाकिस्तान को और संकट में न डालें और समझदारी से काम लें.
इस मामले की 5 बड़ी बातें
इमरान खान को गिरफ्तार करने जब पुलिस पहुंची तो इमरान अपने कमरे में नहीं थे. काफी खोजबीन के बाद भी इमरान कहां है इसकी सुराग पुलिस को नहीं मिला. यानी गिरफ्तारी से पहले ही इमरान फरार हो गये हैं.
इमरान के पक्ष में पीटीआई समर्थन खड़े हैं. जब पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पुहंची तो पुलिस को समर्थकों की भारी भीड़ से सामना करना पड़ा. कई बार तो पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प भी हुई.
पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि इमरान को गिरफ्तार करने के बाद देश की अमन और शांति से बाधा पहुंचेगी. उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पाकिस्तान को डुबाने में लगे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इमरान की गिरफ्तारी से देश में उपद्रव हो सकता है.
इमरान खान की तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी हो रही है. दरअसल 28 फरवरी को इमरान सुनवाई में नहीं पहुंचे थे. बता दें, तोशाखाना कैबिनेट का एक विभाग है, जहां अन्य देशों की सरकारों, राष्ट्र प्रमुखों और विदेशी मेहमानों द्वारा दिए गए बेशकीमती उपहारों को रखा जाता है. इमरान पर आरोप है कि खान ने तोशाखाना से इन्हें सस्ते दामों पर इन उपहारों को खरीदा और बड़े मुनाफे के साथ बेच दिया.
क्या इमरान खान फरार हो गये हैं. बता दें, इमरान खान को गिरफ्तार करने इस्लामाबाद पुलिस के पास गिरफ्तारी वारंट है. लेकिन जब पुलिस इमरान के आवास पर पहुंची तो इमरान वहीं नहीं थे. ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या इमरान फरार हो गये हैं.