36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत और नेपाल के बीच आपसी हितों के मुद्दों पर हुई चर्चा, सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम करने पर जतायी गयी सहमति

काठमांडू : भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला और उनके नेपाली समकक्ष भरत राज पौडयाल के बीच गुरुवार को एक बैठक हुई. बैठक के दौरान भारत और नेपाल आपसी सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए.

काठमांडू : भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला और उनके नेपाली समकक्ष भरत राज पौडयाल के बीच गुरुवार को एक बैठक हुई. बैठक के दौरान भारत और नेपाल आपसी सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए. शृंगला नेपाल की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे. नेपाली विदेश सचिव भरत राज पौडयाल के आमंत्रण पर पहुंचे शृंगला का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

दोनों पक्षों के बीच आपसी हितों के मुद्दों पर हुई चर्चा

काठमांडू में भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट किया गया, ”विदेश सचिव हर्ष वर्धन शृंगला और भरत राज पौडयाल के बीच सकारात्मक बातचीत हुई. बैठक के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की.” एक अन्य ट्वीट में दूतावास ने कहा, ”दोनों पक्षों ने विभिन्न द्विपक्षीय परियोजनाओं और पहल पर हुई प्रगति की सराहना की. आपसी सहयोग को बढ़ाने के दिशा में काम करने पर सहमति जतायी गयी.”

नेपाल की पहली यात्रा पर गुरुवार की सुबह पहुंचे विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला

हर्षवर्धन शृंगला गुरुवार की सुबह त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. उन्होंने कहा, ”मैं यहां पहले भी आना चाहता था, लेकिन कोविड-19 के चलते नहीं आ सका था. यहां आकर मैं बहुत खुश हूं. मैं काठमांडू पहले भी आया हूं, हालांकि विदेश सचिव के तौर पर यह मेरी पहली नेपाल यात्रा है. हमारे सबंध बहुत मजबूत हैं. इस रिश्ते को और प्रगाढ़ करने का हमारा प्रयास होगा.”

विदेश सचिव शृंगला ने नेपाल के विदेश मंत्री से की मुलाकात

उन्होंने कहा, ”मैं नेपाल की सरकार और विदेश सचिव को गर्मजोशी से किये गये इस स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक करनेवाले हैं. मेरी पहली मुलाकात नेपाल के विदेश सचिव से होगी और उसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली से भेंट की. उन्होंने कहा कि मैं काठमांडू में गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करूंगा.”

शुक्रवार को भारत-नेपाल संबंधों पर व्याख्यान देंगे हर्षवर्धन शृंगला

शुक्रवार को वह काठमांडू में स्थित होटल सोल्टी क्राउन प्लाजा में भारत-नेपाल संबंधों पर एक व्याख्यान देंगे और गोरखा में भारत की सहायता से निर्मित हुए तीन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. शुक्रवार को यात्रा के समापन से पहले शृंगला, नेपाली सरकार को कोविड-19 से मुकाबले के लिए सहायता सामग्री सौंपेंगे.

भारत की सहायता से नेपाल में बने 40 हजार घर, बौद्ध मठ का भी उद्घाटन करेंगे शृंगला

वर्ष 2015 में आये भूकंप के केंद्र गोरखा में पचास हजार घरों का निर्माण कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया था, जिनमें से चालीस हजार घरों का निर्माण पूरा हो चुका है. शृंगला, तिब्बत सीमा पर स्थित मनंग जिले में एक बौद्ध मठ का उद्घाटन भी करेंगे, जिसका पुनर्निर्माण भारत की सहायता से किया गया है.

हर्षवर्धन शृंगला के भारत आने के बाद नेपाल आयेंगे चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे

शृंगला के भारत लौटने के कुछ समय बाद ही चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे के नेपाल दौरे पर आने का कार्यक्रम निर्धारित है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने यहां जानकारी दी. वेई रविवार को यहां चार दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं, हालांकि यात्रा की तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें