वॉशिंगटन : भारत ने 100 से ज्यादा अमेरिकी सांसदों के उस कदम का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने रक्षा मंत्री चक हेगल से कहा है कि सिखों को पगडी और दाढी जैसी उनकी आस्था से जुडी चीजों के साथ अमेरिकी सशस्त्र बलों में अपनी सेवा देने की इजाजत दी जाए. अमेरिका में भारतीय राजदूत एस जयशंकर ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका में सिख समुदाय के सांस्कृतिक अधिकारों को बनाए रखने की दिशा में कांग्रेस की पहल एक अहम कदम है.’’
गौरतलब है कि जयशंकर ने यह बयान ऐसे समय में जारी किया है जब पिछले दिनों अमेरिकी कांग्रेस के 105 सांसदों ने इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री हेगल को पत्र लिखा. इन सांसदों में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी दोनों के सदस्य थे. जयशंकर ने कहा, ‘‘इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों में ज्यादा संख्या ऐसे लोगों की है जो अमेरिका एवं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सिख समुदाय द्वारा निभायी गयी भूमिका को बखूबी जानते हैं. अमेरिका में सिख समुदाय की सफलता भारत के लिए गर्व की बात है और यह भारत-अमेरिका साङोदारी का महत्वपूर्ण स्तंभ है.’’
रक्षा मंत्री को भेजा गया पत्र अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य जो क्राउली और रॉडनी फ्रेलिंघायसन ने लिखा है. इस पत्र पर अमेरिकी कांग्रेस के 100 से ज्यादा सदस्यों के दस्तखत हैं. भारतीय राजदूत ने लिखा, ‘‘भारत को सिख धर्म का उद्गम स्थल होने पर गर्व है. सिख समुदाय भारत के बहुधार्मिक एवं बहुलतावादी तानेबाने का एक अभिन्न हिस्सा है. सिखों ने अपने त्याग, अपनी उपलब्धियों और अपने नेतृत्व से भारत को गौरवान्वित किया है.’’